मध्यस्थता केंन्द्र में हुये सुलह-समझौते

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
14 फरवरी 2023
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जारी दिशा निर्देशों एवं श्री लालचन्द्र गुप्ता, माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात में संचालित मध्यस्थता केन्द्र / सुलह समझौता केन्द्र मे आज दिनांक 14.02.2023 को 03 समझौता मीडियेटर श्री प्रकाश कुमार मिश्र एवं मीडियेटर श्री शिव शंकर द्विवेदी के द्वारा श्री निजेन्द्र कुमार अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात की उपस्थिति में सुलह-समझौता कराया गया। इसके अतिरिक्त जिला कारागार, कानपुर देहात में निरूद्ध बन्दी जयदेव सिंह पुत्र भोला सिंह को माननीय उच्चतम न्यायालय में विधिक सेवा समिति के माध्यम से पैनल अधिवक्ता नियुक्त किये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया।