दुर्घटना में हुई मौत का मुकदमा हुआ दर्ज
आमने सामने वाइकों में हुई थी भिड़ंत
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
10 फरवरी 2023
शिवली कानपुर देहात, शिवली कस्बे में स्थित विहरी जी पेट्रोल पंप के सामने बिगत दिवस हुई वाइक दुर्घटना में गम्भीर रूप से हुए घायल व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसका मुकदमा मृतक के भाई द्वारा शिवली कोतवाली में लिखाया गया है !
बताते चलें कि जंहगीराबाद घाटमपुर कानपुर नगर निवासी बीरेंद्र कुमार पुत्र बाबूराम तथा काशामऊ का पुरवा बिल्हौर निवासी रामविलास पुत्र जुग्गीलाल अपनी वाइक नंबर यू. पी. 78 डी. यू. 1036 से बिगत 04 फरवरी को कुर्सी खेड़ा जा रहे थे, जैसे ही कस्बा शिवली स्थित बिहारी जी पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे थे तभी रसूलाबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार वाइक जिसका नंबर यू. पी. 77 ए. बी. 1223 था के चालक द्वारा अनियंत्रित होकर बिपरीत दिशा में आकर जोरदार टक्कर मार दी जिससे वाइक पर सवार दोनों लोग गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गये थे, राहगीरों द्वारा दी गई सूचना पर पहुंची शिवली पुलिस द्वारा गम्भीर रूप से घायल दोनों लोगों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उर्सला के लिए रेफर कर दिया गया था जहाँ दूसरे दिन सुबह बीरेंद्र कुमार की मौत हो गई तथा दूसरे घायल का उपचार चल रहा है |मृतक भाई जितेंद्र कुमार द्वारा घटना के संदर्भ में दी गई तहरीर पर शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है |