भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ला ने राजकीय हाई स्कूल बाउंड्री का लोकार्पण किया

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर पाटन प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे भगवंत नगर विधायक आशुतोष शुक्ल ने विद्यालय में पढ़ रहे 30 छात्रों को व्यक्तिगत रूप से ड्रेस, जूते, मोजे व विद्यालय को 20 सेट फर्नीचर खरीदने के लिए धनराशि प्रदान की वही राजकीय हाई स्कूल की नवनिर्मित बाउंड्री वाल का लोकार्पण भी किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक आशुतोष शुक्ल ने कहा कि ग्रामीण अंचल से आने वाले गरीब बच्चों की समस्याएं उनकी प्राथमिकता में है शासन द्वारा दिए जा रहे ड्रेस जूते मोजे के अलावा उन्होंने बच्चों को अपने निजी स्तर पर ड्रेस आदि दिए । टाट पट्टी में बैठने वालों बच्चों को कुर्सी मेज में बैठने के लिए प्रधान शिक्षक संजय पांडेय को विद्यालय के लिए 20 सेट फर्नीचर खरीदने के लिए व्यक्तिगत धनराशि प्रदान की। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी शुचि गुप्ता, ग्राम प्रधान पति अजय पटेल, शिक्षक नेता विश्वनाथ सिंह, रजन्ना मिश्रा, हेमंत द्विवेदी, राजू प्रधान, उदल फौजी, राजेश प्रधान, गिरीश सिंह, अमित शुक्ला, पूर्व प्रधान पिंटू यादव आदि रहे।