डीएम ने लम्बे समय से एक जगह पर तैनात अध्यापकों को अन्य स्थान पर स्थानांतरण के दिये निर्देश

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क
फै़याज़उद्दीन साग़री
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया कि जो अध्यापक लम्बे समय से एक जगह तैनात हैं। उनको अन्य स्थान पर स्थानांतरण किया जाए और जो बी.ई.ओ/ए.बी.एस.ए. कार्य नहीं कर रहें हैं उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु भी निर्देश दिए। उन्होंने एम.डी.एम. योजना का स्कूलवार आवंटन के संबंध में सम्बन्धित विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि एक बार पुनः उक्त के सम्बन्ध में समीक्षा कर लें तथा नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। एल.पी.जी. विक्रय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आई.जी.आर.एस. शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करें। अक्षत जैन बिक्री प्रबन्धक आई.ओ.सी. द्वारा अवगत कराया गया कि उपभोक्ताओं के द्वारा अपनी बैंक पासबुक को अपडेट न कराये जाने/बैंक खातें में नाम तथा आधार में नाम मिसमैच होने पर शिकायतें प्राप्त हो रहीं है, जिनका नियमानुसार निस्तारण किया जा रहा है।