खड़ी पिकअप से स्कॉर्पियो टकराई दो लोग गंभीर रूप से घायल

ग्लोबल टाइम्स 7न्यूज़ नेटवर्क तहसील सिकंदरपुर
अतुल कुमार राय
सिकंदरपुर बलिया। सिकंदरपुर बेलथरा मार्ग पर स्थानीय कस्बा के मोहल्ला मिल्की पेट्रोल पंप के पास खड़ी पिकअप से स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को स्थानीय सीएचसी भिजवाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मंगलवार की देर रात मनियर थाना निवासी विनोद यादव उम्र 40 वर्ष पुत्र अर्जुन यादव अपने भाई रघुनाथ यादव उम्र 35 वर्ष के साथ बेल्थरा रोड के तरफ से अपने गांव मनियर जा रहे थे। उसी दरम्यान मोहल्ला मिल्की पेट्रोल पंप के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर खड़ी पिकअप से जा टकराई। जिससे स्कॉर्पियो सवार दोनों सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुन मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायलों को किसी तरह गाड़ी से बाहर निकाल कर स्थानीय लोगो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।