उत्तर प्रदेशलखनऊ

बकाया बेतन मांगने पर आपरेटर को किया मरणासन्न
इन्डस टावर भाऊपुर में था जनरेटर आपरेटर


ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
30 जनवरी 2023
शिवली कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत भाऊपुर में स्थित इन्डस टावर पर जनरेटर आपरेटर के पद पर कार्यरत कर्मचारी को बेतन मांगने के विवाद में हुई खुन्नस के कारण पीटकर मरणासन्न कर दिया, परिजनों को घटना की जानकारी मिलने पर घटना में शामिल लोगों के बिरूद्ध कोतवाली शिवली में मुकदमा दर्ज कराया गया है |
मिली जानकारी के अनुसार गाँव रंजीतपुर थाना शिवली कानपुर देहात निवासी अमित सिंह पुत्र अखिलेश कुमार सिंह के पिता भाऊपुर स्थित इन्डस टावर में जनरेटर आपरेटर के पद पर काम करते थे, बिगत 20 जनवरी को सुबह 09 बजे तक वापस घर न पहुंचने पर भाऊपुर स्थित इन्डस टावर पर पहुंच कर अमित सिंह ने देखा कि उनके पिता मरणासन्न हालत में वहाँ पड़े हुए थे |घटना के बावत जानकारी करने पर अमित सिंह को बताया गया कि टावर के टेक्नीशियन अवधेश सिंह पुत्र बिजय बहादुर सिंह, आनंद सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह, रिंकल सिंह पुत्र बिजय बहादुर सिंह निवासी लालपुर शिवराज पुर तथा टावर के एफ. एस. सी. हिमांशु जोशी एवं रतन श्रीवास्तव (एरिया मैनेजर) सभी लोगों के द्वारा गाली गलौज व झगड़ा किया जा रहा था, इन्ही लोगों द्वारा अखिलेश सिंह की हत्या करने का प्रयास किया गया है पूर्व में भी बेतन को लेकर इन लोगों से कयी बार कहासुनी हो चुकी है |पुत्र अमित सिंह ने बताया कि पिता की हालत गंभीर होने के कारण अब तक घटना के संदर्भ में मुकदमा दर्ज नही करा सका था |अमित सिंह द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर घटना की रिपोर्ट दर्ज करते हुए कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह द्वारा जांच करने का आदेश दिया गया है |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button