समस्त मेडिकल स्टोर / प्रतिष्ठानों के अन्दर व बाहर लगायें सी०सी०टी०वी० कैमरें, न लगाने पर होगी कार्यवाही
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
8 नवंबर 2023
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में औषधि निरीक्षक ने बताया कि शिडयूल एच अथवा शिडयूल एक्स की औषधियों के विक्रय का व्यापार कर रहे, जिसके कारण बच्चों / वयस्कों के बीच नशीली दवाओं और मादक पदार्थों का दुरूपयोग हो रहा है, जो कि लोक स्वास्थ के लिये हानिकारक है जिसे विनियमित करने हेतु समस्त मेडिकल स्टोर / प्रतिष्ठानों के अन्दर व बाहर सी०सी०टी०वी० कैमरों को लगवाये जाने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त के अनुपालन में जिलाधिकारी जनपद कानपुर देहात के आदेश के द्वारा समस्त औषधि विक्रेताओं को अपने मेडिकल स्टोर / प्रतिष्ठान के अन्दर व बाहर सी०सी०टी०बी० कैमरा लगाये जाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसका अनुपालन न करने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।