उत्तर प्रदेशलखनऊ

फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रोमांचक मुकाबले के बीच आरआरबी सीनियर टीम ने इटावा टीम को 3-0 से हराकर दी करारी शिकस्त

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा
ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

इटावा-*भरथना एस ए वी इंटर कॉलेज भरथना में 28/1/ 2023 को आर० आर० क्लब के सौजन्य से एक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि अध्यक्ष श्री बृजमोहन मिश्रा जी एस० ए० वी ० इंटर कालेज भरथना, इटावा द्वारा इस प्रतियोगिता का शुभारंभ फीता काटकर किया गया । इस अवसर पर आर ०आर० क्लब द्वारा श्री बृजमोहन मिश्रा जी, प्रधानाचार्य डॉ शैलेंद्र कुमार, श्री नरेंद्र सिंह यादव, श्री रितेश चतुर्वेदी, श्री जगदीश चंद्र गौतम, पवन चतुर्वेदी, श्री राजेश कुमार सिंह, श्री संजीव कुमार यादव को माल्यार्पण प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।


फाइनल मैच आर०आर०वी० सीनियर टीम व इटावा टीम के बीच सम्पन्न हुआ। मैच में दोनो ही टीमों के खिलाड़ियों ने रोमांचक प्रदर्शन कर खेलप्रेमियों को बार-बार तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच के रोमांचक प्रदर्शन के बीच आर०आर०वी० सीनियर टीम ने 3-0 से इटावा टीम को हराकर फाइनल मैच जीत लिया।


जबकि इससे पूर्व पहला मैच पाली एकेडमी और इटावा के मध्य सम्पन्न हुआ था। जिसमें इटावा टीम ने जीत दर्ज कराई थी। वहीं दूसरा मैच आर० आर०वी व जवाहर रोड़ जूनियर टीमों के बीच मैच हुआ। यह मैच आर० आर० वी० जूनियर टीम ने जीता। जबकि तीसरा मैच पाली एकेडमी व आर०आर०वी० जूनियर के मध्य मैच सम्पन्न हुआ। जिसे आर०आर०वी० जूनियर टीम ने जीत लिया।


फाइनल मैच सहित कुल चार मैचों का संचालन प्रधानाचार्य डा0 शैलेन्द्र कुमार की मौजूदगी में रैफरी श्री जगदीश चन्द्र गौतम, राकेश कुमार उर्फ राका, श्री अंगदराम, श्री मुकेश कुमार, श्री सुल्तान सिंह ,रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर सिंकी सिंह ने कराया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीतने पर प्रधानाचार्य डा0 शैलेन्द्र कुमार ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी-मैडल भेंटकर पुरूस्कृत करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट देखने वाले खेलप्रेमियों ने बड़ी संख्या में प्रांगण में पहुँचकर खिलाड़ियों का बराबर उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर टीम कप्तान आशीष कुमार, विष्णु सिंह, राजा बाबू और राजा यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का सफल संचालन श्री आशुतोष कुमार सिंह ने किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button