उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्रेम एकता नम्रता की सीख दे रहा है निरंकारी मिशन __महात्मा चंद्रशेखर

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

पुखरायॉ

संत निरंकारी मिशन के महात्मा चंद्रशेखर ने कहा कि निरंकारी मिशन प्रेम एकता व नम्रता की सीख दे रहा है एक दूसरे का सहयोग एक दूसरे के काम आना ही भक्ति है ।महात्मा चंद्रशेखर शनिवार को भोगनीपुर तहसील के प्रहलादपुर गांव में आयोजित निरंकारी आध्यात्मिक सत्संग समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा एकता की भावना का अलग जगाने वाला ही निरंकारी महापुरुष होता है ।निरंकारी मिशन निराकार के दर्शन करा कर भक्ति करने की सीख दे रहा है । उन्होंने कहा कि जब हम एक दूसरे की सेवा कर सत्कार आदर करते हैं तो परमात्मा भी खुश होता है परमात्मा की भक्ति करने का सही अर्थ होता है गरीब असहाय की मदद करना ही भक्ति होती है उन्होंने कहा कि इस निराकार पर परमात्मा के दर्शन कराकर दर्शन करके जो भी भक्ति करता है वह परवान होती है किंतु आज समाज में इंसान की बनाई हुई वस्तुओं को अहमियत दी जा रही है जबकि परमात्मा के बने हुए वस्तुओं को ठुकराया जा रहा है ।यह तो कोई भक्त नहीं हुई परमात्मा के बने हुए चीज़ों का जब सत्कार करेंगे तो भक्ति अपने आप परवान हो जाती है। रूहानियत इंसानियत जब आ जाता है तो सुकून प्राप्त हो जाता है निरंकारी आध्यात्मिक सत्संग में विक्रम सिंह संतोष गुप्ता सीमा अंजलि प्रेम कुंती राजा बाई निरंकारी महात्मा उपस्थित थे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button