विशाल दंगल का हुआ आयोजन उमड़ी भीड़

20 नामी कश्तियों में महिला की कुश्ती रही आकर्षण का केंद्र
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, हेड क्वार्टर संवाददाता आयुष उर्फ केशव तिवारी।
औरैया। सोमवार को विकाश खंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत बूढादाना मे विशाल दंगल का आयोजन सुबह 11 बजे से शुरू होकर 5 बजे तक चला जिसमें आस पास गाँवो के दर्शक सुबह से ही दंगल मे पहलवानों की कुश्ती देखने के लिए डटे रहे करीब 20 नामी कुश्तियां हुई। इसमें एक महिला कुश्ती भी हुई जो कि आकर्षण का केंद्र रही।
इन कुश्तियो में विनोद पहलवान फतेहगढ़ विजई रहे जिन्होंने झांसी के पहलवान कौशल को हराया तथा दूसरी कुश्ती महावीर पहलवान कन्नौज के नाम रही जिन्होंने देवकरण पहलवान घाटमपुर को हराया। इसी तरह राजू पहलवान कानपुर विजई रहे जिन्होंने उपेंद्र पहलवान फिरोजाबाद को हराया लास्ट में 21000 की कुश्ती नकुल यादव फैजाबाद जस्सू पहलवान बनारस के बीच रही जो कि बराबर रही इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख राणा अजीतमल रजनीश पांडे ब्लाक प्रमुख भाग्यनगर धीरेंद्र दोहरे जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी कौशल राजपूत ग्राम प्रधान कोठीपुर अमरेश पांडे जिन्होंने पहलवानों को इनाम देकर सम्मानित किया
ग्राम प्रधान बूढादाना मोहित सिंह ने आए हुए अथितियों का आभार व्यक्त किया।