पत्रकार की दादी का निधन, जताया शोक

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, सहार ब्यूरो बृजेश बाथम।
दिबियापुर,औरैया। जिला प्रेस क्लब के जिला मंत्री एवं वरिष्ठ पत्रकार अमित चतुर्वेदी की 95 वर्षीय दादी का आकस्मिक निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार चल रही थी। पार्थिव देह का शुक्रवार को पैत्रक गांव असेनी में अंतिम संस्कार किया गया। उनके ज्येष्ठ पुत्र कैलाश नारायण चतुर्वेदी ने उनको मुखाग्नि दी।
उनके निधन पर गायत्री इंटर कालेज असेनी एवं दिबियापुर स्थित इंदिरा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में समस्त शिक्षको व छात्रों ने दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना प्रकट कर विद्यालय की छुट्टी कर दी, और उनके आवास जाकर दुःखी परिवार को ढांढस बंधाया। आवास कर शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता चुन्नू भैया, भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ग्रीस तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी कमलेश अवस्थी, भाजपा नेता कन्हैया लाल गुप्ता, उप्र उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज, गोविंद पांडेय, पप्पू पोरवाल, सभासद राहुल दीक्षित, शिक्षक मुन्ना शुक्ला, आनंद अवस्थी, अमरेंद्र तिवारी, प्रधानाचार्य अनूप मिश्रा, नीरज राजपूत, धर्मपाल सिंह सहित कैलाश नारायण दुबे, नवीन, संदीप तिवारी, राजन शुक्ला, अन्नू पाल सहित जनपद भर के गणमान्य, राजनैतिक, पत्रकर, शिक्षक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।