उत्तर प्रदेशलखनऊ

शिवराजपुर बीआरसी कार्यालय के बाहर का कैमरा हुआ बीमार,कैसे करे बेचारा रखवाली!

लापरवाही —-

—-ब्लाक संसाधन केंद्र पर एबीएसए समेत कई अफसर करते हैं अपनी बैठकें,किसी की नहीं पहुंची बीमार कैमरे पर नजर !

कानपुर नगर ।
विभागीय सरकारी दफ्तरों की सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि कोण के हिसाब से सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं ।शासन व शिक्षा विभाग की ओर भी पैसा भी खूब भेजा जा रहा है, लेकिन कमीशनखोरी व कर्मचारियों की लापरवाहियों के आलम में विभागीय अधिकारियों के कार्यालयों की चौखटों पर पहुंचने से पहले ही फुर्र हो रहा है! जहां सरकार सुरक्षा व्यवस्था को सम्भालने के लिए तीसरी आंख का सहारा ले रही है।
वहीं आलम यह है कि इन दिनों जो
ब्लाक संसाधन केंद्रों की में लगे हुए कैमरे स्वयं बीमार दिखाई दे रहे हैं, जहां एक तार के सहारे लटकते हुए नजर आ रहे हैं, अब इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकारी तंत्र के विभागीय अधिकारियों की सक्रियता व उदासीनता कितने मायने रखती है।
बताना है कि शिवराजपुर विकास खंड के कस्बा निकट बर्राजपुर रेलवे क्रासिंग के बगल में ब्लॉक संसाधन केंद्र , बीआरसी कार्यालय बना हुआ है, जहां प्रतिदिन विकास खंड स्तरीय बड़े शिक्षा विभाग के पदस्थ अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यालय में कुर्सी पर बैठकर हाजिरी पूरी करते हैं। यहां तक स्वयं खंड शिक्षा अधिकारी कृपा शंकर भी अपने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों व शिक्षकों व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की तरह तरह की नसीहतें देते हुए अक्सर दिखाई देता है, लेकिन बेचारे एकलौते टूटे लटकते हुए कैमरे की ओर किसी की भी नजर नहीं पहुंच सकी , जो सभी को सुरक्षित रखने का प्रयास करता रहता है, वह आज स्वयं बीमार हो गया, ब्लाक संसाधन केंद्र के कार्यालय के बाहर सिर्फ एक कैमरा लगा हुआ है जो पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने की जिम्मेदारी उठाता आया, लेकिन अब बेचारे कैमरे को की हालत को कोई देखने व सुनने वाला है,
अब यह देखना होगा कि क्या सरकारी दफ्तरों की इसी तरह से व्यवस्था बनी रहेगी, अथवा शासन व जिले के उच्च अधिकारियों का कुछ भय भी नजर आ आयेगा, या फिर किसी अनहोनी होने के इंतजार में अधिकारी मशगूल रहेंगे, अनहोनी व किसी घटना के घटित होने के तदोपरांत सिर्फ जांच पड़ताल के दौरान सिर्फ कैमरा के बीमार होने का ढिंढोरा ही पीट दिया जाएगा,
इस बाबत जब विकास खंड शिवराजपुर एबीएसए कृपा शंकर के सम्पर्क सूत्र नं
9670940564 पर की बात करने का प्रयास किया लेकिन उनका फोन ही नहीं रिसीव हो सका,
इधर बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button