पूर्व रक्षा मंत्री,पूर्व सीएम पद्मभूषण मुलायम सिंह यादव की मनी पुण्यतिथि

सपाइयों ने नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
10 अक्टूबर 2023
#बिधूना,औरैया।
देश के पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पद्म विभूषण मुलायम सिंह यादव नेताजी की प्रथम पुण्यतिथि पर मंगलवार को बिधूना कस्बे के बेला रोड स्थित सपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सपाइयों द्वारा नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई और नेताजी के सिद्धांतों पर चलकर समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का भी संकल्प लिया गया।
बिधूना विधानसभा क्षेत्र की सपा विधायक रेखा वर्मा, पूर्व मंत्री विनोद यादव कक्का व सपा नगर अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि लालजी गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से मंगलवार को सपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में देश के पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पद्म विभूषण मुलायम सिंह यादव नेताजी की प्रथम पुण्यतिथि उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भारी श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस मौके पर संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री विनोद यादव कक्का ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव समाजवादी विचारक चिंतक और गरीबों किसानों मजदूरों के सच्चे मसीहा थे। उन्होंने कहा कि नेताजी ने दलितों पिछड़ों शोषितों वंचितों के हक अधिकार के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया है और समाजवादी पार्टी डॉ राम मनोहर लोहिया व मुलायम सिंह यादव के सिद्धांतों पर चलकर समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है। इस मौके पर सपा विधायक रेखा वर्मा ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव वास्तव में सच्चे धरती पुत्र थे किसानों गरीबों मजदूरों शोषितों वंचितों के दुःख दर्द का उन्हें भलीभांति एहसास था और इसी कारण देश की जनता का नेताजी को अथाह प्यार मिला। नेताजी के योगदान को यह देश कभी भुला नहीं पाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता छत्रपाल सिंह वर्मा व सपा नगर अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव गांव गरीब किसानों के सच्चे हितैषी थे और नेताजी देश में समाजवाद की स्थापना के लिए हमेशा संघर्षरत रहे और यही कारण है कि देश की जनता सपा की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है। उन्होंने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह द्वारा देश में दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस कार्यक्रम के मौके वरिष्ठ सपा नेता उमा सिंह यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुमन दिवाकर, डॉ नवीन वर्मा, विधायक प्रतिनिधि लालजी गुप्ता, रामसनेही पाल, दादा ज्ञान सिंह यादव, राजेश प्रताप यादव, ध्यान सिंह यादव, नरेश यादव, धप्पी यादव, लकी यादव, अरविंद यादव, रानू पालीवाल, मोरध्वज, बीनू सक्सेना, कल्लू खान आदि सपा नेता प्रमुख रूप से मौजूद थे।