उत्तर प्रदेशलखनऊ

सांसद हेमा मालिनी ने की उद्यमियों के साथ बैठक:

गोपाल ✒️ चतुर्वेदी
मथुरा

मथुरा को बनाना चाहते हैं इंडस्ट्रियल हब, वित्त मंत्री जल्द करेंगी मथुरा के उद्योगपतियों से मुलाकात

मथुरा की सांसद हेमा मालिनी अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं। 6 दिन के लिए मथुरा आईं सांसद हेमा मालिनी ने पहले दिन उद्यमियों से मुलाकात की। नेशनल चैंबर में हुई बैठक में उद्यमियों ने उद्योग चलाने में आ रही समस्याओं से सांसद को अवगत कराया। सांसद ने कहा जल्द ही वित्त मंत्री मथुरा आएंगी और उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगी।मथुरा के मसानी क्षेत्र स्थित नेशनल चैंबर में आयोजित बैठक में सांसद हेमा मालिनी ने उद्योगपतियों के साथ बैठक करते हुए आगामी आने वाले बजट पर चर्चा की। फरवरी में आने वाले बजट में क्या बदलाव हो सकता है इसको लेकर व्यापारियों से सुझाव लिए गए। उद्यमियों ने जीएसटी स्लैब में बदलाव की बात कही।

जिस पर सांसद ने वित्त मंत्री से बात करने की बात कही।बैठक में सांसद हेमा मालिनी ने उद्बोधन में कहा कि मथुरा में जय बड़े इनवेस्टर्स उद्योग लगाने को तैयार हैं। यहां समस्या सबसे ज्यादा दिक्कत ताज ट्रिपोजियम जोन में आने के कारण आती है। इसका भी समाधान तलाशा जा रहा है। जिससे यहां उद्योगों को बढ़ावा मिल सके।बैठक में उद्यमियों ने 3 प्रमुख समस्याओं को रखा। नेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश बजाज ने बताया कि जीएसटी स्लैब में 3 कैटेगरी रखी जाए केवल 5,10 और 15 प्रतिशत। इसके अलावा आयकर की सीमा में पिछले कई वर्ष से बदलाव नहीं हुआ इसे 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख किया जाए। इसके अलावा टीटीजेड की वजह से खत्म हुए उद्योगों को पुनः स्थापित करने और नए उद्योग लगाने के लिए नीरी से दोबारा मूल्यांकन कराया जाए। राजेश बजाज ने बताया कि जब रिफाइनरी की चिमनी से ताज को खतरा नहीं है तो इंडस्ट्री की चिमनी का धुंआ तो केवल 2 किलोमीटर तक ही जाता है। इंडस्ट्री लगेंगी तो रोजगार भी बढ़ेगा।बैठक में सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि वित्त मंत्री जल्द मथुरा आएंगी। यहां वह भगवान बांके बिहारी जी के दर्शन करेंगी। इस दौरान उद्यमियों से भी मुलाकात कराई जाएगी। मुलाकात के दौरान वह उद्योगपतियों से मिल कर उनकी समस्या को सुनेंगी और समाधान का रास्ता बताएंगी।बैठक के बाद मीडिया से रुबरू होते हुए सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि उन्होंने उद्यमियों को बैठक के लिए बुलाया। सभी उद्योगपति,बिजनेस मैन, इंडस्ट्रियल आए। बैठक में सभी ने समस्याओं को रखा और उसमें क्या सुधार हो सकता है उस पर विचार रखे। सभी मथुरा के लिए योगदान देते आ रहे हैं। इस बार बजट सत्र में जो समस्या व्यापारियों ने बताई है उन सभी को वह रखेंगी।बैठक में निर्वतमान अध्यक्ष कृष्ण दयाल अग्रवाल, महामंत्री मनीष सोडा वाले, उपाध्यक्ष प्रह्लाद खंडेलवाल,अमित जैन,तुषार हाथी वाले,राम प्रकाश अग्रवाल,मुकेश अग्रवाल ग्राफिक्स,दीपक गोयल,वीरेंद्र गोयल सहित करीब 250 उद्यमी मौजूद थे। बैठक का संचालन राजेंद्र हाथी वालों ने किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button