भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के विद्युत केंद्रों पर मनाया गया विद्युत समाधान दिवस

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
12/09/2022
सरकार के निर्देशन पर बिजली विभाग की शिकायतों को लेकर एक विद्युत सप्ताह समाधान दिवस के आयोजन का निर्देश दिया गया था जिसके तहत भोगनीपुर तहसील के विभिन्न केंद्रों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें शिविर के माध्यम से विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा शिविर में बकाया विद्युत बिलों का भुगतान बिल संबंधित शिकायतों का निस्तारण नए कनेक्शन लोड बढ़ाने नलकूपों के बिल मीटर लगाने ढीले विद्युत तार दुर्घटना की आशंका वाली लाइन जैसी शिकायतों का निदान भी विद्युत समाधान केंद्र में किया जाएगा
पुखरायां में विद्युत समाधान सप्ताह का आयोजन पुखरायां बिजलीघर, अकोढी बिजलीघर, नोनापुर बिजलीघरो में किया गया जिसमे लगभग 31 लोगो की समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया। जिसमे अधिशाषी अभियंता कुलदीप यादव , उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा , अवर अभियंता tapas ranjan ,अवर अभियंता राजनेष अवर अभियंता राम रूप बिंद TG विजय कार्यालय सहायक विक्रम रजक एवं TG2 नवीन बाबू एवम समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।






