आधार प्रमाणीकरण की शत-प्रतिशत कार्यवाही पूर्ण कराने हेतु डीडीओ नोडल अधिकारी नामितः- आकांक्षा राना

दैनिक प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन सायं 05 बजे अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायें:-सीडीओ !
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
बी जी मिश्र
हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने अवगत कराया है कि वृद्वावस्था, निराश्रित महिला एवं दिव्यांग पेंशन आधार प्रमाणीकरण की खराब स्थिति को ध्यान में रखते हुए आधार प्रमाणीकरण की शत- प्रतिशत कार्यवाही पूर्ण कराने हेतु जिला विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया हैं।
सीडीओ ने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये है कि सोशल सेक्टर के जनपद स्तरीय अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों से समन्वय बनाकर दैनिक समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण सुनिश्चित कराये और रूचि न लेने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित कर दैनिक प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन सायं 05 बजे पत्रावली पर आख्या अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायें।