उत्तर प्रदेशलखनऊ
जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती शकुन सिंह के पुत्र शशांक शेखर सिंह सनी ने विजयी बनाने की अपील की

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
कानपुर-उन्नाव शिक्षक/स्नातक एमएलसी चुनाव दृष्टि सेबेणु रंजन भदौरिया और अरुण पाठक के पक्ष में विधानसभा भगवंत नगर विधानसभा मे जिला पंचायत अध्यक्षा उन्नाव श्रीमतीशकुन सिंह के पुत्र भाजपा नेता शशांक शेखर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों तथा बीघापुर, बारा, सगवर धानीखेड़ा,धनकोली, ऊंचगांव तनगापुर भगवंत नगर सुमेरपुर अकवा बाद, इंदेमऊ सहित एक दर्जन से अधिक ग्रामों के स्नातक मतदाताओं से भेट कर भाजपा प्रत्याशी वेणु रंजन भदौरिया और अरूण पाठक के पक्ष में मतदान कर उनको भारी मतों से विजयी बनाने के लिए अपील करी