उत्तर प्रदेशलखनऊ

गृह कलह से ऊबकर युवक ने लगाई फांसी
गाँव के बाहर खड़ी नीम में मफलर से फंदा लगा की आत्महत्या


ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
21 जनवरी 2023
शिवली कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत भक्तिन पुरवा गाँव में गृह कलह से ऊबकर गाँव के बाहर खड़ी नीम पर मफलर के सहारे फांसी का फंदा बनाकर गले में डाल आत्महत्या कर ली, घटना की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया|सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव भक्तिन पुरवा निवासी पिंटू गौतम पुत्र छोटे लाल गौतम का अपनी पत्नी रोशनी से किसी बात पर विवाद हुआ था चूंकि पिंटू गौतम शराब पीने का आदी था जिससे अक्सर घर में विवाद होता रहता था और कयी बार ऐसा ही करने का प्रयास भी कर चुका था , आज भी किसी बात पर आपस में विवाद हुआ था इसके बाद बिना बताये घर से निकल कर गाँव के बाहर जटाशंकर के ट्यूबवेल के पास स्थित नीम के पेंड़ पर मफलर से फांसी लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया, घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया, मां माया देवी तथा परिवार के सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल था, | सूचना पर क्राइम प्रभारी निरीक्षक अब्दुल कलाम तथा मैथा चौकी प्रभारी राकेश बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर तथा फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलन करने के उपरांत आवश्यक कागजी कार्यवाही पूर्ण करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button