उत्तर प्रदेशलखनऊ

गंदगी व स्वच्छता की सफाई की शिकायत करें ऐप पर

संचारी रोगों की रोकथाम के लिये निर्मित मोबाइल एप “सरोकार”

शिकायत दर्ज करने के लिये मोबाइल एप”पर क्लिक कर ‘सरोकार’ एप करें डाउनलोड*

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात
23 अगस्त 2023

जिलाधिकारी नेहा जैन के कुशल मार्गदर्शन में संचारी रोगों की रोकथाम के लिये एक मोबाइल एप “सरोकार” का निर्माण किया गया है। जिसके अंतर्गत आम जनमानस अपने आस पास की ऐसी कोई भी स्थिति यथा जल भराव, गंदगी इत्यादि की शिकायत दर्ज करा सकता है, उक्त के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि उपरोक्त मोबाइल एप का व्यापक प्रचार प्रसार आम जनमानस में किया जाना आवश्यक है।
सरोकार
संचारी रोग रोकथाम कानपुर देहात रिव्यू एप
मोबाइल एप से करें संचारी रोगों की रोकथाम, शिकायत दर्ज कैसे करें ? यदि आपके आसपास जल भराव, गंदगी या ऐसी कोई भी स्थिति है जिससे संचारी रोग फैल सकते हैं, तो उठाइये अपना मोबाइल फोन और सरोकार एप को डाउनलोड कर इंस्टाल कीजिये। अपने मोबाइल न० से रजिस्टर करें और समस्या की फोटो‌ सहित शिकायत दर्ज करे :-
० अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाकर sarokarkanpurdehat टाइप करे!
या
QR Code को स्कैन कर लिंक प्राप्त करें।
या
https://sarokarkanpurdehat.in/ लिंक पर जाकर “शिकायत दर्ज करने के लिये मोबाइल एप” पर क्लिक कर एप डाउनलोड कर सकते हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button