लिफाफा प्रकरण में कार्यवाही

Breaking
औरैया के एसडीएम राकेश कुमार सिंह पद से हटाए गए
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना अजय आनंद को मिला नया दायित्व
*मंडी सचिव पर भी उठी कार्यवाही की मांग*
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 19 अगस्त 2025*
*#औरैया।* सदर तहसील के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) राकेश कुमार सिंह को पद से हटा दिया गया है। उनके कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में मंडी सचिव से लिफाफा लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्यवाही की गई। वीडियो में मंडी सचिव को एसडीएम की मेज की रैक में लिफाफा रखते हुए देखा गया। सचिव के जाने के बाद एसडीएम ने लिफाफा उठाकर अपनी जेब में रख लिया। यह पूरी घटना कार्यालय के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे किसी कर्मचारी ने निकालकर वायरल कर दिया।
राकेश कुमार सिंह पहले भी विवादों में बने रहते थे। बताया जाता है कि वे कई बार छुट्टी के दिन भी न्यायालय लगाकर आदेश पारित कर देते थे। वीडियो सामने आने के बाद जिले में हलचल मच गई। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया और उनकी जगह अजय आनंद को नया एसडीएम सदर नियुक्त कर दिया। जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने पूरे मामले की जांच एडीएम अविनाश चंद्र मौर्या को सौंपी है। एडीएम ने बताया कि प्रकरण की विस्तृत जांच की जाएगी और रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। इस घटना के बाद आम जनता और कर्मचारियों ने मंडी सचिव पर भी कार्यवाही की मांग उठाई है। लोगों का कहना है कि यदि लिफाफा दिया गया तो इसकी जवाबदेही दोनों पक्षों पर तय होनी चाहिए। पूरे जिले में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग पारदर्शी जांच की मांग कर रहे हैं।