अवैध कब्जा हटवाने को लेकिन सम्पूर्ण तहसील मे शिकायत
कई शिकायत के बाद भी कब्जा हटवाने मे नाकाम तहसील प्रशासन
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज नेटवर्क
लखनऊ उत्तर प्रदेश
पंकज शुक्ला
रामसनेहीघाट बाराबंकी ।।संपूर्ण समाधान तहसील दिवस रामसनेहीघाट मे अवैध कब्जेदारों से कब्जे से मुक्त करने के आदेश के बाद भी नही हटवाया कब्जा जिसको लेकर भाकियू धर्मेंद्र गुट जिला अध्यक्ष माया राम यादव ने लिखित शिकायत करके कब्जा हटवाने की गुहार लगाई
आपको बताते चले कि ग्रामसभा दिलोना परगना सूर्यपुर में चक मार्ग गाटा संख्या 352 व 353 से अवैध कब्जे दार को जुर्माने सहित कब्जा हटाने का आदेश हुआ लेकिन अवैध कब्जे दार द्वारा पुनः वाद दायर प्रार्थना पत्र दिया जो दिनांक 24:12 2007 को न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया गया तब से 15 वर्ष हो गए लेकिन अवैध कब्जे दार के खिलाफ ना तो जुर्माना वसूला गया और ना ही बेदखली कराई तथा नाही फाइल दफ्तर दाखिल की गईतो 18/ 6/ 2022 कोतहसील दिवस में शिकायतकी गई जिसमें 28 जून को न्यायालय श्रीमान तहसीलदार द्वारा जुर्माना व बेदखली हेतु राजस्व निरीक्षक व राजस्व अभिलेखागार को पत्र जारी किया जिस क्रम में किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई तथा अवैध कब्जे दार के द्वारा दिनांक 5/ 7/2022 को अवैध कब्जे दार द्वारा न्यायालय तहसीलदार महोदय को गुमराह करके आदेश दिनांक 24 /12/ 2007 व28 जून 2022 के पत्र को नजरअंदाज करते हुए बाज दायर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया तथा अब तक फाइल में कोई भी तारीख नहीं लगाई गई इस संबंध में तहसील दिवस व जनता दर्शन में सैकड़ों प्रार्थना पत्र दिए गए परंतु अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई तथा ग्राम पंचायत नाथूपुर परगना सुरपुर में ग्राम प्रधान द्वारा किसान की भूमि धरी गाटा संख्या 14 पर अवैध रूप से इंटरलॉकिंग करवाते हुए जो चकमार्गकी भूमि गाटा संख्या 28 पर अपने पारिवारिक चहेतों कोअबैध कब्जा करवा दिया है उक्त प्रकरण में भी कई बार जनता दर्शन व तहसील दिवस में शिकायत की गई लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई