नगर पंचायत क्षेत्र में लगे आरो प्लांट बन्द पडे हैं !

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क ओमप्रकाश वर्मा नगरा
नगरा बलिया। शुद्ध पेयजल मुहैया कराने हेतु नगर पंचायत में करीब 7 सार्वजनिक आर ओ प्लांट लगा है. इसकी उपयोगिता तो बहुत है मगर इसके लगाने मे इतना कोताही हुई कि लोग पानी की एक बूंद लिए तरस जा रहे हैं. इस आरो मशीन के लगे मात्र आठ माह के ही करीब हुआ है लेकिन न जाने किन कारणों से एक तरफ लगते गये और दुसरे तरफ से बन्द होते चले गये. इसको लेकर क्षेत्रीय लोगो मे तरह तरह की चर्चा हो रही है. लोगो के मन मे प्रश्न उठ रहे की क्या इसको लगाने की इतने ही समय के लिए एग्रीमेंट था? यह यक्ष प्रश्न से जनता परेशान हो गयी है.
मेन्टेनेंश रख रखाव मे कार्यदायी संस्था व विभाग सहित नगर पंचायत बेखबर है. ऐसे आरो प्लांट नगर पंचायत के ब्लॉक परिसर, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, माँ काली मंदिर, दुर्गा मंदिर, थाना परिसर, मिडिल स्कूल, जनता इण्टर कालेज परिसर मे लगे हैं जो बन्द पडे हैं.