उत्तर प्रदेशलखनऊ

युवक का शव पंखे से लटका मिला, गले में था गमछे का फंदा

गोपाल ✒️ चतुर्वेदी
मथुरा

मथुरा । शेरगढ़ के गांव जैंतपुर में युवक का शव पंखे से लटका मिला। गले में गमछे का फंदा लगा था। शेरगढ़ पुलिस ने दरवाजे का कुंडा तोड़कर शव को पंखे से उतारकर कब्जे में लिया। मृतक युवक मजदूरी करता था।थाना शेरगढ़ में गांव जैंतपुर निवासी चंदू (22) पुत्र कल्याण सिंह शाम को घर पहुंचा तो खुद को कमरे के अंदर बंद कर लिया। उसकी बहन खाना देने के लिए पहुंची और दरवाजे को खटखटाया पर कोई जवाब नहीं मिला। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद नहीं खुला तो आसपास के ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। थाना प्रभारी सोनू कुमार ने टीम के संग दरवाजे का कुंडा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो पंखे पर युवक का शव लटका देखा। इस दृश्य को देखकर परिजन के पैरों तले जमीन खिसक गई।थाना प्रभारी ने बताया कि युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। कारण साफ नहीं हो सका है। छह भाइयों में सबसे छोटा था। सभी का विवाह हो चुका है। वह अविवाहित था। मृतक मजदूरी करता था और नशे का आदी हो चुका था।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button