उत्तर प्रदेशलखनऊ

हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मुसाफा में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया


अविक शुक्ला
तहसील बिंदकी संवाददाता
Global times 7news network,fatehpur

बिंदकी/फतेहपुर । देवमई ब्लाक के मुसाफा ग्राम में बने हेल्थ एन्ड वेलनेश सेंटर में शनिवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें किशोर और कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग की गई । और बीपी , मधुमेह रोगऔर ओरल कैंसर की स्क्रीनिंग की गई। वेलनेश एक्टिविटी की गई जिसमे जन मानस को जागरूक किया गया और अन्य प्रकार की लोगो को मेला में लाभ मिला
सीएचओ कौशल किशोर शर्मा , एएनएम किरण देवी, आंगनवाड़ी वर्कर आदि की टीम ने लोगो को स्वास्थ्य से सम्बंधित सेवाय प्रदान की और टीम का सहयोग लोगो को मिलता रहा ।
मेले में लगभग 55 लोगो को निशुल्क दवाएं वितरित की गई । जिसमें सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button