उत्तर प्रदेशलखनऊ

एसपी ऑफिस में प्रधान व अधिवक्ता के बीच हंगामा

दुष्कर्म पीड़िता की मदद कर रहे प्रधान व आरोपी के वकील में मारपीट
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क

बी जी मिश्र
हरदोई।दुष्कर्म की शिकार दलित किशोरी के साथ उसकी पैरवी में एसपी दफ्तर पहुंचे प्रधान को देख कर आरोपी के वकील भी वहां पहुंच गए। उनके पहुंचने से पहले नोंकझोंक हुई, उसके बाद मारपीट होने लगी। इसका पता होते ही वहां और भी वकील पहुंच गए। जिससे हंगामा होने लगा। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने किसी तरह दुष्कर्म की शिकार किशोरी और उसकी पैरवी में पहुंचे प्रधान को वहां से किसी तरह बाहर निकाला,तब कही जा कर मामला रफा-दफा हो सका।

बताया गया है कि सवायजपुर कोतवाली के सोनेपुर में एक दलित किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में उसी गांव के अनुज पुत्र मंडरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। बुधवार को वहां के प्रधान सुरेंद्र सिंह अपने पुत्र अर्जुन दोनों दलित किशोरी और उसके पिता के साथ एसपी दफ्तर में सीओ हरपालपुर के यहां पहुंचे।इसी बीच आरोपी के वकील केडी यादव भी वहां पहुंच गए। वकील का कहना था कि पैरवी में पहुंचे प्रधान खुद आरोपी हैं,इस तरह उनका घूमना भी गैरकानूनी है। इसी बात पर दोनों के बीच पहले तो नोंकझोंक हुई, उसके बाद मारपीट होने लगी।

वकील के साथ मारपीट होने की खबर सुनते ही वहां बहुत सारे वकील इकट्ठा हो गए। उन्होंने सीओ हरपालपुर के यहां हंगामा करना शुरू कर दिया। उसी बीच सीओ हरपालपुर सत्येन्द्र कुमार सिंह,एलआईयू इंस्पेक्टर श्रीश शर्मा और एसएचओ कोतवाली शहर संजय पाण्डेय वहां पहुंचे, उन्होंने किसी तरह दलित किशोरी के साथ उसके पिता, प्रधान और प्रधान के पुत्र को अपनी हिरासत में लेते हुए उन्हें वहां से किसी तरह बाहर निकाला। उसके काफी देर बाद मामला रफा-दफा हो सका। एसपी दफ्तर में इस के बवाल ने तमाम तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं।

फोटो परिचय-एसपी ऑफिस में हंगामा व मारपीट करते वकील व प्रधान


Global Times 7

Related Articles

Back to top button