कानून

ब्लॉक में यफ यल सीआरपी का होगा चयन,अंतिम तिथि १३ जनवरी!

आवेदक अपना फार्म ब्लॉक अथवा दलीपनगर संकुल में जमा कर सकते हैं !

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज नेटवर्क

शिवराजपुर- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूहों का गठन कराने के लिए ब्लॉक में यफ यल सीआरपी का चयन किया जाएगा इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 13 जनवरी है
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने बताया कि कम्यूनिटी रिसोर्स पर्सन में चयन के लिए गांव में संचालित स्वयं सहायता समूह के सदस्य होना अनिवार्य है आवेदिका को दसवीं उत्तीर्ण होना जरूरी है उसकी उम्र 21 से 45 वर्ष की होनी चाहिए उसका कार्यकाल 1 महीने में 9 दिन का रहेगा गांवों में संचालित समूहों की चयनित* महिलाओं को प्रशिक्षण में शामिल किया जाएगा !
प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत यह बैच दूसरे गांव में समूह का गठन करेंगी इससे इन महिलाओं की आय के स्रोत बढ़ेंगे। मसलन ब्लाक के अंदर ही दूसरे गांवों में समूहों का गठन कराने पर प्रत्येक सीआरपी को 300 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मिलेंगे। दूसरे ब्लाक में जाने पर 400 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाएगा!आवेदक अपना फार्म ब्लॉक अथवा दलीप नगर संकुल में जमा कर सकते हैं !

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button