जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर में सुरक्षित मातृत्व दिवस के आयोजन का किया निरीक्षण, सुरक्षित मातृत्व दिवस को और सफल बनाने के दिये निर्देश

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
09 जनवरी 2023
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर में आज सुरक्षित मातृत्व दिवस के आयोजन का निरीक्षण जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा किया गया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रसव पूर्व जाँच एवं सुरक्षित प्रसव कराये जाने के सम्बन्ध मे जानकारी लेते हुए सुरक्षित मातृत्व दिवस को और सफल बनाने के निर्देश दिये गये, निरीक्षण के समय तक 15 गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी । जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं से जाँच एवं प्रसव पूर्व दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी ली। उनके द्वारा महिलाओं को नियमित आइरन एवं कैल्सियम की गोली लेते हुए सुरक्षित प्रसव कराने की अपील की गई। जिलाधिकारी द्वारा गर्भवती महिलाओं को फल वितरण भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० ए०के० सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० आशीष बाजपेई, चिकित्सा अधीक्षक सामुरवात केन्द्र अकबरपुर डा० आई०एच०खान. एच०ई०ओ० सुपरवाइजर आदि रहे।
इसी प्रकार आज दिनांक 09.01.2023 को जनपद में 5 वर्ष के छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण करवाने हेतु विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० ए०के० सिंह द्वारा ग्रम नरिहा में बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिला कर कराया गया । आज से 20 जनवरी तक सोमवार से शनिवार प्रतिदिन सत्र आयोजित कर सभी बच्चों का टीकाकरण कराया जायेगा। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० आशीष बाजपेई, चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर डा० आई०एच०खान, एच०ई०ओ० सुपरवाइजर अदि उपस्थित रहे।