जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में बांटे गए गरीबों को कंबल

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क रिपोर्ट संजीव भदौरिया
बकेवर इटावा । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में कांशी राम कॉलोनी (सीएमओ ऑफिस )के पास इटावा में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला अध्यक्ष माननीय श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए ।वह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुई थी इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला अध्यक्ष माननीय श्रीमती श्वेता सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिन लोगों की आमदनी ₹3 लाख रुपये सालाना से कम है ऐसे लोग जिला विधिक प्राधिकरण की सहायता ले सकते हैं उन्होंने कहा कि यदि आप लोगों को आपसी पारिवारिक विवाद हैं पति पत्नी में आपसी झगड़े हैं तो हमारे पैरा लीगल वालंटियर श्री अश्वनी त्रिपाठी की सहायता ले सकते हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर तहसीलदार राजकुमार ने की इस मौके पर उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि आप लोग सब कभी भी तहसील में आइए आप लोगों की हमेशा सहायता की जाएगी सीएमओ डॉ इटावा सेवाराम ने भी सभी का आभार व्यक्त किया एवं सभी को साधुवाद दिया इस मौके पर लगभग 200 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए उक्त कार्यक्रम में सर्वश्री पीएलबी सुभाष यादव रामप्रकाश संतोष द्विवेदी बृजेश सिंह अक्षरा रचना शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।