उत्तर प्रदेशलखनऊ
विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन 12 जनवरी को !

ग्लोबल टाइम्स -7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क तहसील रसड़ा सुनील कुमार
रसड़ा (बलिया)तहसील विधिक सेवा समिति रसडा़ द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन 12 जनवरी दिन गुरुवार को रामदल सूरजदेव पीजी कॉलेज पकवाइनार रसडा़ बलिया में होगा ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जनपद न्यायाधीश /पूर्णकालिक सचिव श्री नरेंद्र पाल राणा जी की करेंगे उक्त आशय की सूचना पैरालीगल वॉलिंटियर श्याम कृष्ण गोयल ने दी इस आयोजन में प्रबुद्ध जनों के साथ पत्रकारों को भी सम्मिलित होने को कहा गया है।