उत्तर प्रदेशलखनऊ

सुबह की बिजली कटौती से शहरवासी परेशान !


ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क

रामप्रकाश राठौर
शाहाबाद, हरदोई। पिछले तीन सप्ताह से सुबह की बिजली कटौती शहरवासियों के लिए मुसीबत बनी हुई है । लाख शिकायतों के बाद भी सुबह की बिजली कटौती बंद नहीं हो सकी। जिससे शहरवासियों में आक्रोश व्याप्त है । आपको बता दें शाहाबाद नगर क्षेत्र में बिजली सप्लाई सुबह के वक्त न मिलने के कारण शहर वासियों को इस भयंकर ठंड में पानी को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चूंकि सुबह स्नान और महिलाओं को रसोई आदि के लिए पानी की आवश्यकता पड़ती है । सुबह 7:30 बजे बिजली चली जाने के बाद पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। तकरीबन 11:00 बजे बिजली आती है जिससे ऑफिस जाने वालों को नाश्ता और भोजन के लिए दिक्कत होती है। दिन में भी बिजली की ट्रिपिंग का सिलसिला चलता रहता है जो देर रात तक जारी रहता है। कुल मिलाकर भयंकर सर्दी में अघोषित बिजली कटौती के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लाख शिकायतों के बाद भी बिजली विभाग कुंभकरण की नींद में है और कटौती से मुक्ति नहीं दिला पा रहा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button