उत्तर प्रदेशलखनऊ

बीघापुर बीडीओ विनोदमणि त्रिपाठी ने ली सचिवों व ग्राम रोजगार सेवकों की समीक्षा बैठक

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव ब्लाक बीघापुर खण्ड़ विकास अधिकारी विनोदमणि त्रिपाठी ने बीघापुर विकास खण्ड के समस्त ग्राम पंचायत अधिकारियों ग्राम रोजगार सेवकों ,तकनीकी सहायकों की समीक्षा बैठक ली जिसमे ग्राम पंचायतों में विकास कार्यो मनरेगा में मजदूरों के मोबाइल नंबर फीड करने, आवासों की प्रगति,नये समूह बनवाने पेंशन में आधार फीड करने ब्यक्तिगत लाभार्थी परक कार्यो की स्थिति की समीक्षा ली गयी जिन ग्राम पंचायते अपने लक्ष्य से कम है उनके सचिवों,

ग्राम रोजगार सेवकों को एक सप्ताह में लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिये जो भी जिम्मेदार अगर लापरवाही करता है तो अगले सप्ताह की समीक्षा बैठक में कार्यवाही की जायेगी,Apo पीयूष गुप्ता ने सभी ग्राम पंचायतों में कार्य शुरू करने के लिए कहा सहायक विकास अधिकारी पंचायत लल्लूलाल ने ग्राम पंचायतों में स्वच्छता पर जोर दिया,सहायक विकास अधिकारी संख्यकी निर्मल यादव ने ग्राम पंचायतों में जरूरत मन्दो को नये समूह बनवाने पर जोर दिया बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ सचिव पवन मौर्य,प्रताप नारायण द्विवेदी,विनोद कुमार, पल्लवी शुक्ला, सुप्रिया सिंह,ब्रजेन्द्र यादव आदि रहे वही तकनीकी सहायकों में अजय पटेल,सुरेश बाबू,विष्णु कुमार, राजेश बाजपेयी रहे ग्राम रोजगार सेवकों में ग्राम रोजगार सेवक संघ उन्नाव के जिला मीडिया प्रभारी रामजी यादव,ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद शंकर,महामंत्री शशिकांत शुक्ला, उपाध्यक्ष संदीप त्रिवेदी, संरक्षक आशीष यादव, उपसंरक्षक रामसुंदर उर्फ रिंकू,कोषाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार, सुरेश यादव,रामसजीवन यादव,प्रदीप यादव, हँसराज,नीरज द्विवेदी, प्रमोद पटेल,बीरेंद्र सिंह,नीतू,अनीता आदि उपस्थित रहे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button