उत्तर प्रदेश

घर में अकेली महिला से अश्लील हरकतें करने व विरोध पर मारपीट का आरोप

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट राम प्रकाश शर्मा। 28 नवंबर 2024*
*#बिधूना,औरैया।* नगरिया गांव की एक महिला ने अपने ही गांव के दो लोगों पर घर में अकेला पाकर अश्लील हरकतें करने और विरोध करने और शोर शराबा सुनकर उसे बचाने आए पति को गाली-गलौज करते हुए लात-घूसों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।                                                  .प्राप्त जानकारी के अनुसार अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम नगरिया निवासी नेहा देवी पत्नी पवन कुमार ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि बीती शाम को वह अपने फूस की झोपड़ी के घर पर अकेली बच्चों के साथ मौजूद थी तभी ग्राम नगरिया निवासी अशोक कुमार सिसौदिया व आशीष सिसौदिया मोटरसाइकिल से वहां आए और मोटरसाइकिल खड़ी कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगें। विरोध करने और शोर शराबा मचाने पर जब उसका पति उसे बचाने आया तो उपरोक्त लोगों ने उसके पति को गाली-गलौज करते हुए लात-घूसों से मारा पीटा, जिससे उसके पति की नाक में गंभीर चोटें आई है। पीड़ित दंपति की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button