उत्तर प्रदेशमध्यप्रदेशलखनऊ

देवास जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित ग्राम डाबरी से 11 गांव के कृषक हो रहे है लाभान्वित

(सफलता की कहानी)


ग्लोबल टाइम्स -7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क
राजेन्द्र श्रीवास, देवास

खाद, ऋण, उचित मूल्य की दुकानों से राशन वितरण, फसल बीमा, जीरो प्रतिशत ब्याज का मिल रहा है लाभ


देवास 07 जनवरी 2023/ यूं तो देवास जिले का सहकारी कार्यकलाप सराहनीय तथा सदस्यों के आर्थिक हित के लिए कटिबद्ध है। आज हम सतवास और कांटा फोड़ क्षेत्र के सहकारी आंदोलन का जिक्र करेंगे जिसमें प्राथमिक कृषि सहकारी साख संस्था मर्यादित डाबरी कार्यशील है। ये संस्था 11 गांव के कृषकों को खाद, ऋण, उचित मूल्य की दुकानों से राशन वितरण, फसल बीमा जीरो प्रतिशत ब्याज योजना इत्यादि सभी कार्यों से कृषक सदस्यों को लाभान्वित कर रही है। इस संस्था में कुल 1454 कृषक सदस्य हैं और इन कृषक सदस्यों का कुल कृषि रकबा 7781 हेक्टेयर है। जहां तक ऋण वितरण की बात करें तो इस वर्ष अभी तक कृषक सदस्यों को संस्था ने 6 करोड 48 करोड़ रुपए ऋण वितरित किया है। साथ ही 213 टन यूरिया, 105 टन डीएपी, 26 टन एनपीके इत्यादि रासायनिक खाद और दवा बीच का वितरण कृषकों को किया है, विगत वर्षों की तुलना में अधिक है। बहुत सारे कृषक सदस्य जीरो प्रतिशत ब्याज की योजना से लाभान्वित हुए हैं और संस्था निरंतर कृषकों को लाभान्वित कर रही है। संस्था के अधिपत्य में 2 गोदाम हैं जो 200 तथा 500 मीटर टन क्षमता के है। संस्था के द्वारा संचालित तीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान हैं। जिनके माध्यम से उपभोक्ताओं को राशन सामग्री इत्यादि का वितरण भी किया जा रहा है। संस्था आर्थिक रूप से सक्षम है तथा इसका स्वयं का कार्यालय गोदाम तथा भवन है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button