अवैध बिक्री हेतु15 क्वार्टर देशी शराब बरामद
एक अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
06 जनवरी 2023
शिवली कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अरसदपुर गाँव के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से बिक्री करने हेतु ले जा रहे 15 देशी शराब के क्वार्टरों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया |
शिवली कोतवाली में कार्यरत उप निरीक्षक अंकित यादव अपने हमराह कांस्टेबल प्रवीन कुमार के साथ क्षेत्र की सुरक्षा हेतु गश्त कर रहे थे गाँव काशीराम पुरवा के पास पहुंचने पर एक व्यक्ति झोले में कुछ लिए दिखाई पड़ा पास पहुंचने पर रुकने को कहने पर वह घबड़ा कर गाँव की ओर भागने लगा, शक होने पर उसे घेर कर पकड़ लिया गया |
पकड़े गए व्यक्ति 42 वर्षीय गाँव अरसदपुर थाना शिवली कानपुर देहात निवासी पुत्तीलाल पुत्र स्व०प्रभू दयाल की तलासी लेने पर 15 क्वार्टर देशी शराब बरामद हुई जिन्हें अधिक पैसों पर बेच कर अपना खर्चा चलाने की बात स्वीकार की है |कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा गया है |