ब्लॉक के सामने सड़क पर आवारा गौवंशो को देख भड़की एडीएम

ब्लॉक पहुंचकर एडीओ व बीडीओ की लगाई क्लास
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
बी जी मिश्र
हरदोई।गुरुवार को अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी निर्माणाधीन सीएचसी का निरीक्षण करने जा रही थी और जैसे ही वह हरपालपुर थाना मुख्यालय के पास पहुंची उसी समय उनकी नजर आवारा गौवंशो पर पड़ गयी और उन्होंने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर बीडीओ व एडीओ की क्लास लेते हुए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी।
बताते चले कि गुरुवार की शाम लगभग चार बजे अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी चौंसार में निर्माणाधीन सीएचसी का निरीक्षण करने जा रही थी।वह जैसे ही हरपालपुर ब्लॉक मुख्यालय के पास पहुंची वहां उनकी नजर आवारा घूम रहे गौवंशो पर पहुंच गई।और उन्होंने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर ब्लॉक कर्मियों से जानकारी ली।हालांकि खण्ड विकास अधिकारी शैलबाला श्रीवास्तव के न मिलने पर उन्होंने एडीओ व बीडीओ को फोन पर क्लास लगाते हुए रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी।एडीएम वंदना त्रिवेदी ने बताया कि हरपालपुर कस्बे में सड़को पर घूम रहे लगभग चार दर्जन से अधिक गोवंशों को अभी तक गौशाला क्यों नही भिजवाया गया।उन्होंने इसके लिए खण्ड विकास अधिकारी शैलबाला श्रीवास्तव व पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर एस के वर्मा के अलावा सहायक विकास अधिकारी को जिम्मेदार मानते हुए फोन पर उनसे जानकारी केते हुए उनकी जमकर क्लास लगाई तथा रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी।ठंड के मौसम में कस्बे की सड़को पर चार दर्जन से अधिक गौवंशो के आवारा घूमने की एडीएम द्वारा डीएम को रिपोर्ट भेजकर बीडीओ को दी गयी रिपोर्ट पर जिलाधिकारी एमपी सिंह ने खण्ड विकास अधिकारी को तलब किया है।