तीन अलग अलग घटनाओं में हुई मारपीट
चार लोगों के आयीं चोटें
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
05 जनवरी 2023
शिवली कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग गांवों में गाली गलौज व मारपीट की घटनाओं की जानकारी प्राप्त हुई है |
पहली घटना गाँव कैरानी निवासिनी राजेश्वरी पत्नी स्व० राम आसरे के साथ हुई, पड़ोस में हो रहे झगड़े को देखने गयीं राजेश्वरी के साथ गाँव के ही निवासियों सोबरन पुत्र भिक्खू, शारदा व शोभा पुत्री सोबरन तथा नन्खी पत्नी सोबरन द्वारा गाली गलौज व मारपीट की गई, बचाने आए पुत्र को भी मारापीटा जिससे दोनों लोगों के चोटें आयीं है|
दूसरी घटना में लालपुर सरैंया गाँव निवासिनी सुमन देवी पत्नी सुभाष को उनके जेठ छोटू पुत्र राकेश, जो पहले भी कयी बार मारपीट कर चुके हैं ने पुनः उनके पति की अनुपस्थिति में लात घूँसों से मारपीट की और गाली गलौज भी की, जिससे काफी चोंट आयी है|
तीसरी घटना गाँव प्रताप पुर खास में आज लगभग 11 बजे हुयी, जिसमें पड़ोसी श्रीकृष्ण, रिंकू और पुत्तू पुत्र गण हरिबंश शराब पीकर गाली गलौज कर रहे थे, मना करने पर गाँव के ही निवासी गगन उर्फ मोनू पुत्र रामदीन के सिर पर वार कर दिया जिससे मोनू का सिर फट गया, उसे बचाने आए चचेरे भाई सुशील के भी गले में चोंट लग गयी है|तीनों ही घटनाओं की शिकायत पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है, कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि सभी घटनाओं की जांच कराकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी |