उत्तर प्रदेशलखनऊ

ढाई किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार

Ashish singh
District correspondent
Global times 7news network fatehpur

चौडगरा फतेहपुर जनपद के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में थाना अध्यक्ष नीरज सिंह के निर्देशन में अपराध नियंत्रण, धरपकड़, चेकिंग अभियान के दौरान नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्ति वाहन, बावरिया, कच्छा बनियान गिरोह चेकिंग दौरान चौड़ाग्रा ब्रिज के किनारे गुप्ता होटल की विपरीत दिशा पर साइकिल कबाड़ी घर के समीप हाईवे चौडगरा चौराहा के पास रोहित निवासी केवई थाना जाफरगंज, लाला पटेल निवासी कस्बा औंग के कब्जे से आरोपी की तलाशी के दौरान मादक 2.500 किलो ग्राम पदार्थ बरामद कर भेजा न्यायालय। चौकी प्रभारी लक्ष्मीकांत सेंगर,शमी असरफ शेख, हे० रुप सिंह, दीपू सिंह, का० जितेन्द्र कुमार की मौजूदगी में चला चेकिंग अभियान।

प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह यादव ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ बरामद कर मु०अ०सं०4/2023 धारा8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कानून विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button