उत्तर प्रदेशलखनऊ

देवास में संजीवनी क्लीनिक बालगढ में पोलियो वायरस वैक्सीन (एफ.आई.पी.वी) की तीसरी खुराक का हुआ शुभारंभ

देवासः म.प्र.न्यूज/03/01/2023


ग्लोबल टाइम्स-7न्यूज
डिजीटल नेटवर्क
राजेन्द्र श्रीवास

बच्‍चों को 5 साल की उम्र तक 7 बार टीका लगवाकर 11 बीमारियो से करे बचाव


देवास 03 जनवरी 2023/ देवास जिले में शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण कार्यक्रम नियमित टीकाकरण अंतर्गत गर्भवती महिलाओं और बच्चो का टीकाकरण किया जा रहा है। शासन द्वारा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में जन्म से 16 वर्ष तक के किशोर बालक/बालिकाओं को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। बच्चो का ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस या नजदीकी प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल में 5 साल की उम्र तक 7 बार टीका लगवाकर 11 बीमारियो से बचाव किया जा सकता है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सुनील तिवारी ने बताया कि संजीवनी क्लीनिक बालगढ़ देवास में पोलियो वायरस वैक्सीन (एफ.आई.पी.वी) की तीसरी खुराक का जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। नियमित टीकाकरण में पोलियो वायरस वैक्सीन (एफ.आई.पी.वी)की तीसरी खुराक जनवरी 2023 से प्रारंभ की गई है। 03 जनवरी को सम्पूर्ण जिले में प्रथम ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस/यूएचएनडी पर पात्र हितग्राही को एफआईपीवी की तीसरी खुराक दी जा रही है। अब नियमित टीकाकरण में तीन खुराक 6 सप्ताह, 14 सप्ताह पर और 9 महीने की उम्र में दी जायेगी। जन्म से 16 वर्ष तक के किशोर बालक/बालिकाओं को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। देवास जिले मे प्रति मंगलवार और शुक्रवार को नियमित टीकाकरण के तहत ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस आयोजित कर सम्पूर्ण टीकाकरण किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सुनील तिवारी, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ अभिषेक बछोतिया, जिला मीडिया अधिकारी कमलसिंह डावर जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती कामाक्षी दुबे, सहायक कार्यक्रम प्रबंधक कु.स्वीटी यादव, मेडिकल ऑफिसर कुहू चौहान, खंड विस्तार प्रशिक्षक सुखदेव रावत, वीसीसीएम संजय नागर, स्टॉफ, क्षेत्र की आशाकार्यकर्ता सहित अन्य हितग्राही उपस्थित थे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button