कड़ाके की ठण्ड के बीच प्रधान अध्यक्ष हेमलता पटेल नें असहाय लोगों को वितरित किये निःशुल्क कम्बल

Ashish singh
District correspondent
Global times 7news network fatehpur
फतेहपुर ब्लॉक बहुआ अंतर्गत सुजानपुर ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान व बहुआ ब्लॉक प्रधान संघ की अध्यक्ष हेमलता पटेल द्वारा गाँव के असहाय बुजुर्ग ब्यक्तियों व वृद्ध महिलाओं को निःशुल्क कम्बल वितरित किये गए | कड़ाके की ठण्ड में कम्बल प्राप्त कर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे व ग्राम प्रधान हेमलता पटेल को वृद्धजनों ने शुभाशीसे प्रदान की | इस दौरान गांव के 25 लोगों को कम्बल वितरित किये गए | प्रधान अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा की इस कड़ाके की ठण्ड में सभी को स्वयं का बचाव करना अत्यंत आवश्यक है इसी क्रम में आज गाँव के वृद्धजन, विकलांग व आर्थिक स्थिति से कमजोर जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किये गए हैं | इस दौरान प्रधान हेमलता पटेल के साथ सुमन सिंह, अर्चना, धर्मेंद्र कुमार, सत्यम, लेखपाल ज्ञानेंद्र, अनुराग, रंजना आदि लोग उपस्थित रहे |






