शिक्षामित्रों ने अपने हक के लिए भरी हुंकार

Ashish singh
District correspondent
Global times 7news network fatehpur
एंकर- फतेहपुर की नहर कॉलोनी में आज शिक्षामित्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार से अपनी मांगे जल्द पूरी करने की आवाज उठाई है, जिले भर के शिक्षामित्रों ने नहर कॉलोनी धरना स्थल में विरोध करते हुए बताया कि सरकार ने अगर उनकी जल्द से जल्द मांगे नहीं पूरी की तो आगे और उग्र प्रदर्शन करेंगे, वेतन विसंगति, 12महीने का वेतन और नौकरी को 62 वर्ष तक करने की मांग उठाई है, आज प्रदेश भर के शिक्षामित्रों ने विरोध प्रदर्शन किया, बता दी कि आज प्रदेशव्यापी शिक्षामित्रों का विरोध प्रदर्शन जगह-जगह किया गया।
शिक्षामित्र बताया कि ₹10000 न्यूनतम वेतन में अब इस महंगाई के दौर में उनका गुजर-बसर नहीं हो पाता उन्होंने सरकार से अपना वेतन वृद्धि की भी मांग की है, वही शिक्षामित्र ने बताया कि 11 और 12 जनवरी को एक विरोध प्रदर्शन करने से लखनऊ भी जाएंगें, विरोध प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण की बात कही गई है।