उत्तर प्रदेशलखनऊ

नए साल पर अलर्ट मोड़ पर भरथना प्रशासन,दिए आवश्यक निर्देश

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

इटावा: जनपद के भरथना कस्बे में नए साल के अवसर पर भारत में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर कार्य करता हुआ नजर आ रहा है। भरथना के पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला तथा उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत ने नए साल के अवसर पर कानून व शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए भरथना कस्बे के तमाम मदिरा की दुकानों पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया साथ ही युवाओं को आवश्यक निर्देश भी दिए है।

भरथना के पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला का कहना था कि थर्टी फर्स्ट साल के अंतिम दिन पर खूब धूम धाम से जश्न मनाएं। अपने परिवार व दोस्तों के साथ धूम धाम से नए साल का जश्न मनाए। लेकिन खुशी के इस दौर में कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था का पूरा ख्याल रखें। जिससे कस्बे की जनता को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
भरथना उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत,आवकारी विभाग के इंस्पेक्टर रनजीत सिंह और भरथाना के प्रभारी निरीक्षक विद्या सागर की मौजूदगी में कस्बे में संचालित अंग्रेजी-देशी शराब के ठेकों तथा वियर की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। तथा साथ ही अन्य सभी चीजों को बारीकी से देखा गया तथा सभी संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।

साथ ही उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत ने कहा कि युवा वर्ग जोश में आकर ऐसा कोई कार्य न करें जो बाद में दोषपूर्ण सिद्ध हो। नए साल को उत्सव को खूब धूम धाम के साथ मनाएं। साथ ही ध्यान रखें कि कानून व शांति व्यवस्था प्रभावित न हो।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button