लगभग 3 दशकों से बस स्टॉप बनाया जा रहा फिर भी,लोगों को सड़क किनारे इंतजार करना पड़ता

विजय सिंह, ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क
महराजगंज रायबरेली- कस्बे में एक बस स्टैंड बनाने की मांग तकरीबन तीन दशक पहले से उठ रही है। लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अधिकारी ने गंभीरता से नही लिया। लोगों को सड़क किनारे ही खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है। वहीं कस्बे से होकर जाने वाली परिवहन विभाग की बसें भी चौराहे के पास सड़क पर खड़ी हो जाती है। जिससे लोगों को लम्बे जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। बीते वर्ष फरवरी माह में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने प्रबंधक निदेशक परिवहन निगम को पत्र जारी करते हुए। बस स्टैंड बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके एक साल बीत जाने पर भी परिवहन निगम द्वारा बस स्टैंड बनाने की कवायद शुरू नही हो सकी।
जिला मुख्यालय से महराजगंज कस्बे की दूरी लगभग 20 किलोमीटर है। साथ ही महराजगंज तहसील मुख्यालय भी है। यहां से अयोध्या, बाराबंकी,सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ के अलावा लखनऊ के लिए व्यापारियों व लोगों का आवागमन रहता है। लेकिन अभी तक बस स्टैंड नहीं बन सका। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के पत्र जारी होने के बाद लोगों को आस जगी थी, कि शायद अब सड़क किनारे खड़े होकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। एक साल बीत जाने पर भी लोगों की आस पूरी नहीं हो सकी।
इनसेट
मजबूरी में लोगों को प्राइवेट वाहनों में सफर करना पड़ता है।
महाराजगंज तहसील मुख्यालय से होते हुए जिला मुख्यालय जाने के साथ ही बछरावां कस्बा होते हुए लखनऊ, मौरावां होते हुए उन्नाव, कानपुर, हलोर होते हुए बाराबंकी, शिवगढ़ होते हुए हैदरगढ़, इन्हौना होते हुए अयोध्या तक का सफर क्षेत्र के लोग करते रहते हैं. बस स्टेशन न होने से नगर पंचायत क्षेत्र ही नहीं तहसील क्षेत्र के मुख्य कस्बों और गांव के लोगों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।