उत्तर प्रदेशलखनऊ

गर्भवती महिलाओं व बच्चों को वितरण किया पोषाहार

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, फफूंँद संवाददाता ओम कैलाश राजपूत।

फफूंँद,औरैया। शुक्रवार को भाग्यनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत कोठी पुर के पंचायत घर में धात्री एवं गर्भवती महिलाओं 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों को पोषाहार ग्राम प्रधान अमरेश पांडेय एडवोकेट द्वारा वितरण किया गया। इस अवसर पर महिलाओं को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान ने कहा की शासन की यह बहुत अच्छी योजना है इससे कोई बच्चा कुपोषित नहीं होगा गर्भवती महिलाओ को पूरा पोषण आहार शासन द्वारा दिया जा रहा है। जिससे होने वाले बच्चा कुपोषित नहीं होगा और एक स्वस्थ बालक का जन्म होगा और 6 वर्ष तक के बच्चों का पोषण का पूरा ख्याल शासन द्वारा रखा जा रहा है। हम सब का कर्तव्य है कि शासन की योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाएं इस अवसर पर लेखपाल प्रदीप दोहरे, शिक्षामित्र राजेश, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती प्रीति कठेरिया, एवं कई लाभार्थी उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button