उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिलाधिकारी ने की जिला सैनिक बंधु की बैठक, सुनी समस्याएं, निस्तारण के दिए निर्देश

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
30 दिसम्बर 2022

जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बन्धु की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सैनिक कल्याण अधिकारी ने पूर्व सैनिकों द्वारा प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जिलाधिकारी को अवगत कराया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि यह बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण है जिसे प्रति माह कराया जाए है, बैठक में प्राप्त करीब 20 शिकायतों का संज्ञान लेकर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से निस्तारण कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी भूतपूर्व सैनिकों से अपील करते हुए कहा कि आपके द्वारा प्रस्तुत शिकायती पत्रों को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के क्रम में निस्तारण कराया जाएगा। इस दैरान विभिन्न सैनिकों द्वारा जनपद व गैर जनपद से संबंधित विद्युत, अवैध कब्ज़ा जैसी शिकायतें रखी, जिसके दृष्टिगत उन्होंने मौके पर संबंधित अधिकारियों से वार्ता दूरभाष पर करते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए तथा गैर जनपदीय शिकायती पत्र को संबंधित जिलाधिकारी से पास भेजकर निस्तारण हेतु आश्वस्त किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे देश के सैनिक कठिन परिस्थितियों में देश के विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते है। अतः उन्हें अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को निपटाने हेतु बहुत कम समय मिल पाता है। उन्हें छुट्टियां भी बहुत कम मिल पाती है। जिसके कारण बार-बार आने में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस बात को देखते हुए उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि कोई भी सैनिक अगर अपने किसी समस्या के समाधान के लिए आपके पास आए तो उसका प्राथमिकता के आधार पर तत्काल निस्तारण कर दें। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल बीएस शुक्ला के अलावा संबंधित अधिकारी एवं कई वर्तमान एवं भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button