जिले में जनसुनवाई में आवेदकों ने कलेक्टर ऋषभ गुप्ता को बताई अपनी समस्याएं
देवासः म.प्र.न्यूज/27/12/2022
ग्लोबल टाइम्स -7न्यूज
डिजिटल नेटवर्क
राजेन्द्र श्रीवास
देवास 27 दिसंबर 2022/ जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपने आवेदन कलेक्टर ऋषव गुप्ता के समक्ष प्रस्तुत किए। आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर महेन्द्र सिंह कवचे, आईएएस (ट्रेनी) टी प्रतीक राव सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त का भुगतान कराया जाये
जनसुनवाई में लीलाधर पिता अम्बाराम निवासी देवास ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहर के तहत किस्त का भुगतान कराने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
वेतन प्रदान कराया जाये
जनसुनवाई में माध्यमिक शिक्षक करूणा पहाडे ने वेतन दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
सड़क का कार्य प्रारम्भ कराया जाये
जनसुनवाई में हरिओम नगर के निवासियों ने हरिओम नगर की सडक का काम प्रारम्भ करवाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
ये आवेदन भी हुए प्राप्त
जनसुनवाई में प्रात्रता पर्ची बनाने, फसल बीमा की राशि दिलाने, अतिक्रमण हटवाने, इलाज के लिए सहायता दिलवाने, मीटर बदलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने, बिजली बिल कम कराने सहित अन्य आवेदन पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।