उत्तर प्रदेशलखनऊ
विकास कार्यो मे खर्च हुए धन का विवरण सार्वजनिक हो

ग्लोबल टाइम्स -7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क तहसील रसड़ा सुनील कुमार
रसडा़( बलिया )राजनीतिक पार्टी आजाद हिंद फोर्स की एक आवश्यक बैठक पार्टी के संस्थापक/अध्यक्ष रणजीत सिंह की अध्यक्षता में तहसील कार्यालय छितौनी रसड़ा पर सोमवार को सायं सकुशल संपन्न हुई। बैठक में शासन से मांग की गई की ग्रामीण क्षेत्रों तथा शहरी क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों में किए गए धन खर्च का विवरण बोर्ड लगाकर सार्वजनिक किए जाएं।रिक्त पदों पर नौजवानों की नियुक्ति तत्काल की जाय और रसडा़ के प्यारेलाल चौराहे पर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाई जाए।बैठक मे सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। अगले बैठक में भ्रष्टाचार के विरूद्ध संघर्ष के लिए नई रणनीति बनाकर आंदोलन किया जाएगा राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस वक्तव्य के साथ पार्टी की बैठक समाप्त हुई।