उत्तर प्रदेशलखनऊ

खनन माफियाओं की गुण्डागर्दी चरम पर मंडी समिति के टीन शेड को तोड़ा मना करने पर गुंडई पर आमादा माफिया

Ashish singh
District correspondace
Global times 7news network

फ़तेहपुर बकेवर : देवमयी ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम सभा भैंसौली में बनी मंडी समिति के परिसर में माफियाओं ने अवैध तरह से गिट्टी,मौरंग,व सीमेंट डम्प कर अवैध तरह से भारी मात्रा में कारोबार किया जा रहा है जिसके चलते आज सुबह सरकारी मंडी समिति में माफियाओं ने मौरंग उतारा तो डम्फर के पलट जाने से सरकारी मंडी समिति का टीन शेड टूट गया इस बात की जानकारी जैसे ही ग्राम प्रधान भैंसौली को हुई तो वो मौके पर पहुंचे तो माफियाओं ने उनके साथ भी बदसलूकी की साथ ही मारपीट करने की भी धमकी दे डाली जिसकी सूचना ग्राम प्रधान ने फौरन उपजिलाधिकारी बिंदकी को जरिये दूरभाष से दी। जिसके पश्चात उपजिलाधिकारी महोदया को उक्त मामले पर कार्यवाही सम्बंधित जानकारी हेतु जरिये दूरभाष सम्पर्क करने की कोशिश की गयी परन्तु किसी कारणवश सम्पर्क नहीं हो सका अब सवाल यह उठता है कि आखिर खनन माफियाओं को संरक्षण कौन दे रहा है अधिकारीगण या फिर सफेदपोश नेता? आखिरकार ऐसे माफियाओं पर क्यों नहीं लग पा रहा अंकुश ? क्या माफियाओं से अधिकारियों व सफेदपोश नेताओं ने बांध रखी है महीनवारी ?

Global Times 7

Related Articles

Back to top button