बोलेरो व बाइक की आमने सामने टक्कर में चाचा भतीजा घायल

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क तहसील सिकंदरपुर अतुल कुमार राय
सिकन्दरपुर(बलिया) सिकन्दरपुर बेल्थरा मार्ग स्थित कृष्णा हॉस्पिटल के समीप बाइक एवं बोलेरो के आमने-सामने टक्कर में चाचा भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की देर रात करीब 10:00 बजे कठौडा गांव निवासी भूरा राम उम्र 45 वर्ष व उनका भतीजा मिथुन उम्र 25 वर्ष अपने बाइक से सिकन्दरपुर से बेल्थरा रोड के तरफ जा रहे थे।जैसे ही वे बेल्थरा मार्ग स्थित कृष्णा हॉस्पिटल के समीप पहुंचे तभी सामने से आरही बोलेरो से टक्कर हो गयी।जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये दोनों को घायल देख बोलेरो ड्राइवर गाड़ी छोड़ भाग निकला वहां पर मौजूद लोगो ने तत्काल सिकन्दरपुर पुर थाने पर सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसओ सिकन्दरपुर ने एम्बुलेंस मंगवाकर दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया तथा बोलेरो गाड़ी को थाने भेजवाया।गंभीर रूप से चोटिल भूरा राम को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया।