उत्तर प्रदेशधर्मलखनऊ

दीपों के प्रकाश से जगमगाया श्रीनाथ चौराहे का हनुमान मंदिर

ग्लोबल टाइम्स -7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क तहसील रसड़ा सुनील कुमार

रसड़ा (बलिया )देव दीपावली के शुभ अवसर पर श्री नाथ बाबा चौराहा स्थित संकरी वृक्ष के नीचे बने हनुमान मंदिर दीपों के प्रकाश से मंदिर जगमगा उठा आसपास के लोगों ने इस छोटे से मंदिर पर अपने घरों से दिए लाकर मंदिर पर जलाए और हनुमान जी की पूजा की जलते दिए के बीच ऐसा प्रकाश पुंज दिखाई दे रहा था मानो कोई दिव्य प्रकाश पुंज है इस छोटे से मनमोहक मंदिर को आते जाते लोग नमन प्रणाम कर रहे थे मंदिर के आयोजन में अवधेश कुमार गुप्ता (चुन्नू), दिलीप कुमार गुप्ता, जयदीप जयसवाल, प्रदीप जयसवाल,जय राम राजभर,अनंत कुमार गुप्ता,डॉ रामजी वर्मा, सालू संजीत कुमार गुप्ता इत्यादि चौराहे के सभी दीपक जला हनुमान जी की पूजा की।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button