विवेचनाधिकारी बदलने के लिए एसपी को दिया शिकायती प्रार्थना पत्र

हत्या के मामले में थाना अयाना प्रभारी हत्या आरोपियों को बचाने में जुटे
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। जिले के थाना अयाना क्षेत्र के ग्राम कैथौली निवासी एक व्यक्ति ने शुक्रवार को मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक के पद नेम शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने अपने भाई की हत्या के मुकदमे में विवेचना किसी अन्य थाने से विवेचनाधिकारी द्वारा कराए जाने की गुहार लगाई है।
थाना क्षेत्र के ग्राम कैथौली निवासी प्रदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय मुकुट बिहारी ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक के पद नेम दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसने विगत माह थाना अयाना में नामजद अभियुक्त अनिल कुमार व उसकी पत्नी आदि के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया था। उपरोक्त मुकदमा की विवेचना थानाध्यक्ष भोला प्रसाद रस्तोगी कर रहे हैं।
प्रार्थी गत 3 दिसंबर 2022 को विवेचनाधिकारी थाना/ प्रभारी अयाना के कहने पर अपने चश्मदीद गवाहान के बयान दर्ज कराने थाना अयाना गया तो, प्रार्थी ने देखा कि उपरोक्त मुकदमे के नामित अभियुक्त अनिल सेंगर थाना अयाना परिसर में स्थित थाना प्रभारी के आवास से निकल रहे थे, जैसे ही उक्त अनिल सेंगर ने प्रार्थी को देखा तो मुंह में गमछा बांध लिया, तथा मोटरसाइकिल से चले गए। थोड़ी देर बाद थाना प्रभारी अयाना कार्यालय में आये, तो प्रार्थी ने अपने साथ आये चश्मदीद साक्षी रामकुमार व सुनील कुमार के बयान लेने के लिए कहा तो थाना प्रभारी भोला प्रसाद ने कहा कि तुम्हारे भाई की दुर्घटना में मृत्यु हुई है। अनिल सेंगर दोषी नहीं है। जबकि थाना प्रभारी पूर्व में भी ग्राम कैथौली व घटना स्थल पर जाकर कई लोगों के बयान ले चुके हैं, लेकिन थानाप्रभारी/ विवेचनाधिकारी अभियुक्त से आर्थिक लाभ प्राप्त कर साज कर गए हैं, तथा निष्पक्ष विवेचना नहीं कर रहे हैं। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी घटना की पुष्टि होती है। प्रार्थी को विवेचनाधिकारी/ थानाप्रभारी से न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है। अंत में कहा कि उपरोक्त परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त मुकदमे की विवेचना किसी अन्य थाने के विवेचनाधिकारी द्वारा कराई जाए, जिससे प्रार्थी को न्याय मिल सके।